(Photo Credit: Pixabay)
बाज़ार में मौजूद कई प्रोडक्ट्स आपकी स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं.
ये प्रोडक्ट आपकी स्किन में ब्रेकआउट और यहां तक की एक्ने का कारण भी बन सकते हैं.
एक्ने से आप एक बार छुटकारा पा भी लें, लेकिन उसके जाने के बाद चेहरे पर काले निशान पड़ जाते हैं.
इन काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आपको बस एक सीरम लगाने की ज़रूरत है.
इस सीरम का नाम है नाइसिनामाइड (Niacinamide).
आप बाज़ार से नाइसिनामाइड ला सकते हैं. 1% ज़िन्क के साथ 10% नाइसिनामाइड आमतौर पर अच्छा होता है.
हालांकि बेहतर होगा कि आप इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श कर लें.
आपको अपने चेहरे पर इसे दो हफ्ते तक लगाना है. और आपके चेहरे से एक्ने के दाग गायब हो जाएंगे.
आप नियमित मात्रा में नाइसिनामाइड को लंबे समय तक भी लगा सकते हैं. जिससे आपकी स्किन ब्राइट रहेगी.