सर्दियों में नहीं सताएगा डैंड्रफ, अपनाएं यह उपाय

(Photo Credit: Pixabay/Pexels)

सर्दियों में ठंडी और रूखी हवा बालों और स्कैल्प को बेजान और ड्राइ बना देती हैं, जिससे डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. 

अगर आपको भी सर्दियों में डैंड्रफ की परेशानी सताती है तो आप अकेले नहीं हैं. लेकिन डैंड्रफ से छुटकारा पाना आसान है.

दरअसल जब सर्दियों में बाल रूखे होते हैं तो स्कैल्प का बैलेंस बिगड़ जाता है. 

इससे स्कैल्प में फंगस बढ़ जाता है. जो जिद्दी डैंड्रफ का कारण बनता है.

इससे निपटने के लिए आपको अपने स्कैल्प में दो चीजें लगाने की जरूरत है- Climbazole और ZPTO

क्लाइम्बज़ोल और ज़ेडपीटीओ में फंगस और बैक्टीरिया विरोधी तत्व पाए जाते हैं. जे़डपीटीओ आपके बालों के प्राकृतिक ऑयल का बैलेंस भी बनाकर रखता है.

ये दोनों चीजें न सिर्फ आपके स्कैल्प को डैंड्रफ-मुक्त बनाती हैं. बल्कि उसे लौटने से भी रोकती हैं. यह आपके स्कैल्प को ड्राई होने से भी रोकते हैं.

ये शैम्पू दो सप्ताह में अपना असर दिखाने लगेगा. अगर आपको इससे फायदा नहीं मिलता तो डॉक्टर से संपर्क करें. 

अगर आपको बालों से जुड़ी किसी तरह की खास एलर्जी है तो डॉक्टर के परामर्श के बिना कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें.