(Photos Credit: Pixabay)
मोगरे का पौधा देखने में बेहद खूबसूरत होता है. साथ ही यह पौधा कई काम भी आता है.
अगर आपके टेरेस गार्डन में पर मोगरे का पौधा है तो आप घर बैठे ही गजरा बना सकते हैं! होगा न खूबसूरत?
लेकिन कई लोगों के पास चुनौती होती है कि उनका मोगरे का पौधा तो तेजी से बढ़ जाता है लेकिन उसपर फूल नहीं आते.
बड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद अगर फूल आते भी हैं तो कम आते हैं. इसका एक इलाज है.
उस इलाज तक बढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि हर पौधे की तरह मोगरे की भी री-पॉटिंग और प्रूनिंग जरूरी है.
मोगरे के पौधे की री-पॉटिंग का सही समय फरवरी-अप्रैल के बीच और बरसात के मौसम में होता है.
एक बार आप ऐसा कर लें और आपको ग्रोथ दिखने लगे तो आप पौधे की मिट्टी में पिसी हुई चौक मिलाएं.
ध्यान रहे कि यह चॉक पौधे के आस-पास लगाएं और जड़ के पास न पहुंचने दें क्योंकि यह पौधे के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
ऐसा हफ्ते में दो बार करें. इससे पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होगी और इसपर फूल भी आएंगे.