आपके बाथरूम में टूथपेस्ट जरूर होगा. टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप अपने दांतों को साफ करने के लिए करते होंगे.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि अपने टूथपेस्ट का इस्तेमाल सिर्फ दांतों को साफ करने में ही नहीं बल्कि अन्य कई काम में भी कर सकते हैं.
बाथरुम में मौजूद आपका टूथपेस्ट सिर्फ दांत साफ करने ही नहीं बल्कि कपड़े, फर्श, आयरन आदि चीजों पर लगे दाग या जंग को आसानी से हटाने के लिए भी एक बेस्ट ऑप्शन है.
हम आपको टूथपेस्ट के कुछ बेहतरीन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप टूथपेस्ट की मदद से एक नहीं बल्कि 5 तरीके के दाग या जंग को आप आसानी से हटा सकते हैं.
कपड़े में लगे हल्दी के दाग को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
टूथपेस्ट को लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. 10 मिनट बाद गुनगुने पानी में कपड़े को डुबोकर अच्छे से साफ कर लीजिए.
प्रेस की सतह पर अनेक स्टीम होल मौजूद होते हैं. कई बार इन होल और इसके आसपास जंग लग जाती है.
ऐसे में प्रेस से जंग को निकालने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जंग लगी जगह पर टूथपेस्ट का एक पतला लेप लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें.
कॉटन को पानी में भिगोकर उस स्थान पर रगड़े. लगभग पांच मिनट रगड़ने के बाद देखेंगे कि प्रेस से जंग निकाल चुकी है.
फर्श पर लगे सब्जी के दाग, हेयर कलर को आप आसानी से हटा सकते हैं. फर्श पर लगे स्क्रैच को हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कपड़ों में नेल पेंट के दाग लग जाए तो उसे कुछ ही देर में हटाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके इस्तेमाल से काफी हद तक कपड़ों से दाग निकाल जाते हैं. इसके लिए दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट लगाकर कुछ देर छोड़ दीजिए.
एक लीटर पानी हल्का गर्म कर लीजिए और दाग वाले हिस्से को गर्म पानी में डुबोकर कुछ देर बाद साफ कर लें.इसके लिए दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट लगाकर कुछ देर छोड़ दीजिए.