अपनी एसिडिक क्वालिटीज की वजह से सिरका एक पावरफुल क्लीनर है. आज हम जानेंगे कि घर में वाइट विनेगर की 1 बॉटल क्यों रखनी चाहिए.
कपड़ों से दाग-धब्बे छुड़ाने के लिए विनेगर से अच्छा कोई सल्यूशन नहीं होता है. आपको इसे बहुत ही सोच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए.
अपनी वॉशिंग मशीन में डिटर्जेन्ट के साथ एक कप विनेगर डालें और कपड़े धो लें. इससे कपड़ों से पुरानी से पुरानी बदबू चली जाएगी और कपड़े खासकर तौलिए मुलायम हो जाएंगे.
बाथरूम शॉवर की चमक बनी रहे और बंद पोर्स खुल जाएं इसके लिए शॉवर हेड को रात भर के लिए सिरके में भिगोकर रख दें. सुबह ये एकदम साफ हो जाएगा.
किचन का सिंक या बाथरूम के बेसिन की ड्रेनेज साफ करने के लिए आधे कप सिरके में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर नाली में डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर गर्म पानी से साफ कर लें.
एक स्प्रे बॉटल में सिरका और डिस्टिल्ड वॉटर को बराबर मात्रा में मिलाकर भर लें. स्प्रे करके इसे साफ कपड़े से पोछते रहें.
टॉयलेट को चमकदार बनाने के लिए क्लीनर में सफेद सिरका मिलाकर, टॉयलेट साफ करें. चमक जाएगा.
किचन की दीवार की टाइल्स हो या फ्लोरिंग सभी सिरके से साफ हो सकती हैं.
इसके अलावा माइक्रोवेव को साफ करने के लिए सिरके को एक बाउल पानी में मिलाकर रख दें. 3 से 5 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव चला दें. बदबू और चिकनाई निकल जाएगी.