किस दिशा में सोने से हो जाते हैं बीमार?

(Photos Credit: Unsplash)

अधिकतर लोगों को ये नहीं पता होता है कि आखिर सोने की सबसे सही दिशा कौन सी होती है.

सोने की दिशा आपकी सेहत को सीधे तौर पर प्रभावित करती है. इसलिए इसका विशेष ख्याल रखना चाहिए.

वास्तु शास्त्र और आयुर्वेद के अनुसार, सोते समय सिर की दिशा का स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव होता है.

कुछ दिशाओं में सोने से शरीर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो सकता है, जिससे बीमारियां और मानसिक अस्थिरता हो सकती हैं.

उत्तर दिशा में सिर करके सोना सबसे हानिकारक माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिशा में सोने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, सिरदर्द और नींद में परेशानी आ सकती है.

पूर्व दिशा में सिर रखकर सोना सबसे लाभकारी माना जाता है. इस दिशा में सोने से मानसिक शांति, अच्छी नींद और स्वस्थता मिलती है.

पश्चिम दिशा में सिर रखकर सोना सामान्य रूप से ठीक माना जाता है, लेकिन लंबे समय तक इस दिशा में सोने से थकान और सुस्ती महसूस हो सकती है.

दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोना सबसे शुभ माना जाता है. इस दिशा में सोने से स्वास्थ्य में सुधार होता है, नींद गहरी आती है और जीवन में स्थिरता और समृद्धि का अनुभव होता है.

इस प्रकार, उत्तर दिशा में सिर रखकर सोना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है, जबकि दक्षिण और पूर्व दिशा में सोना फायदेमंद होता है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.