लाल-काली चींटियों से जुड़ा वास्तु
By- Shatakshi Singh
पृथ्वी पर पाए जाने वाली सबसे पुरानी प्रजातियों में से एक है चीटी
अक्सर आपने अपने घर में चीटियां देखी होंगी
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र दोनों की ही माने तो घर में चीटियों का बार-बार निकलना कुछ ना कुछ संकेत देता है
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि चीटियां आपके घर में नीचे से ऊपर की ओर जा रही हैं तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत हो सकता है
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि ऊपर की ओर जाती चीटियां आपको विकास और प्रगति का संकेत देती हैं
वहीं इसके उलट ऊपर से नीचे जाती हुई चीटियां आपको होने वाली हानि का संकेत देती हैं
अगर घर में सिर्फ काली चीटियां ही दिखाई देती हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में सुख और ऐश्वर्य की कमी नहीं होगी
ज्योतिष शास्त्र में काली चीटियों को खाना खिलाना भी शुभ माना जाता है
लाल चीटियों का घर में दिखना भविष्य की परेशानियों, विवाद और धन खर्च का संकेत होता है
काली चीटियां आपकी भविष्य में आर्थिक तंगी दूर होने का भी संकेत देती हैं