घर का बेडरूम आनंद और आराम की प्रमुख जगह है.
By: Ketan Kundan
यहां से घर की सुख शांति नियंत्रित होती है.
ज्योतिष के हिसाब से बेडरूम में शुक्र और चन्द्रमा का प्रभाव होता है.
इस स्थान के गड़बड़ होने से घर में अशांति होती है. पति पत्नी के बीच अलगाव तक की नौबत आ जाती है.
अगर कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए तो पॉजिटिव एनर्जी तो आती ही है साथ ही पति-पत्नी के बीच प्यार और बढ़ सकता है.
इसलिए ज्योतिष के अनुसार जानते हैं कि घर का बेडरूम कैसा होना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
बेडरूम की दिशा
घर के दक्षिण पश्चिम की दिशा बेडरूम के लिए सर्वोत्तम है.
बेडरूम का पलंग
बेडरूम का पलंग लकड़ी का और आयताकार या वर्गाकार होना चाहिए. पलंग के नीचे जूते चप्पल और सामान भूलकर भी नहीं रखना चाहिए.
बेडरूम में पलंग की दिशा
बेडरूम में पलंग पूर्व पश्चिम या उत्तर दक्षिण की ओर होना चाहिए. सोते समय सर पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर रहना चाहिए.
ध्यान रखने वाली बात
बेडरूम का कलर डार्क न रखें. पिंक, क्रीम, हल्का हरा रंग सर्वोत्तम होगा. बेड के सामने शीशा बिलकुल न हो. बेडरूम में नमक का पोंछा जरूर लगाएं