घर में इन मूर्तियों को रखने से होंगे मालामाल
अक्सर लोग घर की सजावट के लिए अलग-अलग तरह की मूर्तियां रखना पसंद करते हैं.
इन मूर्तियों में कुछ भगवान की तो कुछ जानवरों की होती है.
मूर्तियों को घर में रखने से वास्तु दोष हो सकता है.
वास्तु के अनुसार घर में मूर्तियां रखने पर परिवार में सुख-समृद्धि के साथ धन की वर्षा भी होती है.
हाथी
हाथी को ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है. घर में चांदी या पीतल की हाथी की प्रतिमा को रखने से धन की वृद्धि होती है.
Heading 3
हंस
घर के गेस्ट रूम में हंस के जोड़ों की मूर्ति को रखने से आर्थिक लाभ होता है.
कछुआ
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक जहां कछुआ होता है वहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है. ड्राइंग रूम में धातु का कछुआ रखने से धन का लाभ होता है.
तोता
घर पर तोते की मूर्ति या तस्वीर लगाने से परिवार में खुशहाली का माहौल रहता है.
मछली
वास्तु के मुताबिक घर के उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में पीतल या चांदी की मछली रखने से परिवार में धन की वृद्धि होती है.
गाय और बछड़ा
घर में गाय और बछड़े की मूर्ति रखने पर संतान सुख की प्राप्ति होती है.
ऊंट
वास्तु के मुताबिक ड्राइंग रूम या लिविंग रूम की उत्तर-पश्चिम दिशा में ऊंट की मूर्ति रखने से करियर और व्यापार में सफलता मिलती है.