रसोई में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, बरसेगा पैसा
घर की रसोई बहुत ही महत्वपूर्ण होती है और वास्तु शास्त्र में भी इसे खास महत्व दिया जाता है.
रसोई में वास्तु टिप्स फॉलो करने से आपके घर में कभी पैसे की कमी नहीं होगी.
अगर आप घर लेते हैं या बनाते हैं तो साउथ-ईस्ट और नॉर्थ-वेस्ट लोकेशन में रसोई का होना बहुत शुभ रहता है.
रसोई मे खाना बनाते समय व्यक्ति का मुख पूर्व की ओर होना चाहिए.
रसोई में पीने के पानी का बर्तन और सिंक, दोनों ही गैस-चूल्हे के पास नहीं होने चाहिए.
कभी भी फ्रिज और चूल्हे/स्टोव को एक साथ नहीं रखना चाहिए.
चमकीले रंग जैसे गुलाबी, नारंगी, हरा, पीला और लाल रसोई की दीवारों और अलमारियों के लिए सबसे उपयुक्त हैं.
रसोई के ऊपर या नीचे कोई टॉयलेट या वॉशरूम न हो.