(Photos Credit: Unsplash)
हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है. ऐसी मान्यता है कि वास्तु के नियमों को पालन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
वहीं, अगर हम उन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो इसका परिणाम उल्टा भी हो सकता है.
वास्तु शास्त्र में कई तरह की बातों को बताया गया है, जिनमें हमें अपने पर्स में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं यह भी बताया गया है.
तो चलिए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने पर्स में क्या-क्या नहीं रखना चाहिए.
कभी भी पर्स में पैसों को तोड़-मरोड़कर न रखें. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. जिससे जीवन में आर्थिक परेशानी बनी रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में कभी भी नुकीली चीजें नहीं रखनी चाहिए. ऐसी मान्यता में नुकीली चीजें जैसे- चाकू, पिन, चाबी जैसे सामान रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. जिससे इंसान धीरे-धीरे गरीब होता चला जाता है.
कभी भी पर्स को खाली न रखें. खाली पर्स धन की कमी का संकेत माना जाता है. इसलिए पर्स में हमेशा कुछ पैसा जरूर रखें.
पर्स में कभी भी पुरानी रसीद या बिल न रखें. शास्त्र के अनुसार, पर्स में कागजों का ढेर लगाने से राहु दोष लगता है. जिससे जीवन में बेवजह के खर्चे बढ़ते है और धन हानि होता है.
पर्स में कभी भी अपने पूर्वजों की तस्वीर न रखें. इन चीजों को पर्स में रखना अशुभ माना जाता है. इससे घर में कंगाली आ सकती है.