(Photos: Unsplash/Pexels)
टूटे हुए बर्तन: घर में टूटे हुए बर्तन रखना न केवल अशुभ माना जाता है, बल्कि यह नकारात्मक ऊर्जा को भी आकर्षित कर सकता है.
पुराने झाड़ू: पुरानी और खराब झाड़ू घर में गरीबी और अशांति का कारण बन सकती है.
बंद घड़ियां: बंद पड़ी घड़ियां समय और प्रगति में रुकावट का संकेत देती हैं.
फटी हुई तस्वीरें: देवी-देवताओं या परिवार की फटी हुई तस्वीरें दुर्भाग्य लाने वाली मानी जाती हैं.
टूटी हुई खिड़कियां या दरवाजे: ये नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार बन सकते हैं.
सूखे फूल: पूजा या सजावट के लिए रखे सूखे फूल घर में नकारात्मकता बढ़ा सकते हैं.
टूटी हुई मूर्तियां: देवी-देवताओं की टूटी हुई मूर्तियां अशुभ फल देने वाली मानी जाती हैं.
पुराने और बेकार कपड़े: घर में रखे पुराने कपड़े आर्थिक और मानसिक तनाव का कारण बन सकते हैं.
खराब इलेक्ट्रॉनिक्स: लंबे समय से खराब पड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण घर की ऊर्जा को प्रभावित कर सकते हैं.