(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
आज के दौर में सबसे ज्यादा परेशानी करियर को लेकर आती है. इसी वजह से कई सारे लोगों को मेहनत के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं.
ऐसे में आज हम आप बताएंगे किस तरह से आप इन वास्तु टिप्स की मदद से अपने करियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
वास्तु शास्त्र में केले के पेड़ को महत्वपूर्ण माना जाता है. अगर आप केले के पौधे को घर के मेन गेट के पास लगाते हैं, तो करियर में आने वाली परेशानियां दूर हो सकती हैं.
आप जिस लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करते हैं, उसे सही दिशा में रखना जरूरी है. इसके लिए सही दिशा दक्षिण-पूर्व है.
सफलता के लिए आत्मविश्वास जरूरी है. अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए आप घर की पूर्व दिशा या काम की जगह पर पूर्व दिशा में मेटल से बना शेर रख सकते हैं. पीतल का शेर हो तो ज्यादा अच्छा है.
काम करते समय आपका चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए. यह काम में सफलता और तरक्की के लिए अच्छा माना जाता है.
जहां भी आप बैठकर काम करते हैं, उसके पीछे दीवार होनी चाहिए, पर खिड़की या दरवाजा नहीं होना चाहिए, इससे करियर में बाधा आती है.
इन वास्तु टिप्स को अपनाकर आप अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.