घर में कहां किस रंग का हो पर्दा?
घर के दक्षिण दिशा में लाल रंग का पर्दा होने से आपसी प्रेम बढ़ता है.
लाल रंग बहादुरी और शक्ति का प्रतीक है.
बेडरूम में लाल नहीं, नारंगी, पिंक या नीला पर्दा होना चाहिए.
घर में बेडरूम पश्चिम दिशा में है तो सफेद रंग का पर्दा लगाएं.
घर के उत्तर दिशा दिशा में नीले रंग का पर्दा होने से समृद्धि आती है.
पूजा घर में पीले रंग का पर्दा होने से भक्ति भावना पैदा होती है.
पीला रंग ज्ञान, तपस्या, और आध्यात्मिकता का प्रतीक है.
कर्ज से परेशान हैं तो उत्तर दिशा में नीले रंग का पर्दा लगाएं.
मेहनत का फल नहीं मिल रहा तो घर में पश्चिम दिशा में सफेद पर्दा लगाएं.
बिजनेस में नुकसान हो रहा है तो पूर्व दिशा में हरे रंग का पर्दा लगाएं.
Related Stories
इन तरीकों से उतारें डिप्रेशन का बुखार
सुबह खाली पेट ने न खाएं-पिएं ये 3 फूड्स, उम्र भर रहेंगे सेहतमंद
सर्दियां नहीं करेंगी परेशान, घर पर बनाएं सेहतमंद लड्डू
एक टूथब्रश कितने दिन में बदल देना चाहिए?