वास्तु के मुताबिक वॉलेट के कलर से घर की सुख-समृद्धि और पैसे का कनेक्शन है.
लाल रंग को प्रसिद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस कलर का वॉलेट रखने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और तरक्की होती है.
रेड कलर के वॉलेट रखने से आर्थिक मामले में भाग्य का साथ मिलता है और पैसों की कमी नहीं होती है.
वास्तु के मुताबिक पीला रंग धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस कलर का वॉलेट रखने पर पॉजिटिविटी आती है.
भूरा रंग संतुष्टि को दिखाता है. भूरे रंग का वॉलेट रखने वालों के जीवन में आर्थिक स्थिरता होती है. खर्च और कमाई में सामंजस्य होता है.
ब्लू कलर स्थिरता का प्रतीक है. इस कलर का वॉलेट रखने वाले के घर में आर्थिक स्थिरता रहती है और समृद्धि होती है.
हरा रंग पॉजिटिविटी और विकास का प्रतीक होता है. इसलिए इस कलर का वॉलेट रखने वालों के घर में समृद्धि आती है.
ग्रीन कलर का वॉलेट रखने वालों के घर में पैसों की निरंतरता बनी रहती है और हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.
पिंक कलर एनर्जी का प्रतीक है. इस कलर का वॉलेट रखने से घर में धन आती है और जीवन में सफलता मिलती है.