पर्स के कलर से है पैसा और समृद्धि का कनेक्शन

वास्तु के मुताबिक वॉलेट के कलर से घर की सुख-समृद्धि और पैसे का कनेक्शन है.

Courtesy : Instagram

लाल रंग को प्रसिद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस कलर का वॉलेट रखने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और तरक्की होती है.

Courtesy : Instagram

रेड कलर के वॉलेट रखने से आर्थिक मामले में भाग्य का साथ मिलता है और पैसों की कमी नहीं होती है.

Courtesy : Instagram

वास्तु के मुताबिक पीला रंग धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस कलर का वॉलेट रखने पर पॉजिटिविटी आती है.

Courtesy : Instagram

भूरा रंग संतुष्टि को दिखाता है. भूरे रंग का वॉलेट रखने वालों के जीवन में आर्थिक स्थिरता होती है. खर्च और कमाई में सामंजस्य होता है.

Courtesy : Instagram

ब्लू कलर स्थिरता का प्रतीक है. इस कलर का वॉलेट रखने वाले के घर में आर्थिक स्थिरता रहती है और समृद्धि होती है.

Courtesy : Instagram

हरा रंग पॉजिटिविटी और विकास का प्रतीक होता है. इसलिए इस कलर का वॉलेट रखने वालों के घर में समृद्धि आती है.

Courtesy : Instagram

ग्रीन कलर का वॉलेट रखने वालों के घर में पैसों की निरंतरता बनी रहती है और हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.

Courtesy : Instagram

पिंक कलर एनर्जी का प्रतीक है. इस कलर का वॉलेट रखने से घर में धन आती है और जीवन में सफलता मिलती है.

Courtesy : Instagram