रात में भूलकर भी सिंक में न छोड़ें बर्तन, आती है कंगाली

(Photos Credit: Unsplash)

वास्तु शास्त्र एनर्जी पर आधारित शास्त्र है. इसमें किचन को सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है.

वास्तु के मुताबिक किचन से निकलने वाली एनर्जी का असर घर के सदस्यों की हेल्थ पर पड़ता है.

किचन से निकलने वाली एनर्जी का प्रभाव घर की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है.

अगर आप किचन में रात में जूठे बर्तन रख कर सोते हैं तो ये आपके भारी नुकसान का कारण बन सकता है.

आइए जानते हैं किचन में जूठे बर्तन रखने से हमें किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

वस्तु शास्त्र के मुताबिक रात के समय किचन में जूठे बर्तन छोड़ कर सोने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

रात भर पड़े जूठे बर्तन घर में कंगाली और दरिद्रता लेकर आते हैं.

रात भर पड़े जूठे बर्तन से घर में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.

रात के समय किचन में जूठे बर्तन छोड़कर सोने से घर के लोगों पर राहु-केतु का गलत प्रभाव पड़ता है. राहु-केतु के गलत प्रभाव पड़ने के कारण घर में रुपया-पैसा टिक कर नहीं रह पाता है.