नमक के ये उपाय खोल देंगे किस्मत
अगर आप बहुत थके हुए या उदास रहने लगे हैं तो पानी में नमक मिलाकर नहाएं. यह सभी नकारात्मक ऊर्जा को
दूर करता है.
अगर काम में सही परिणाम नहीं मिल रहे तो हर सुबह अपनी हथेली पर नमक लेकर अपने सिर और शरीर पर से 5 से 7 बार घुमाएं और फिर पानी में बहा दें.
घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए अपने कमरे में किसी बर्तन में नमक का पानी रखें और इसे हर रोज बदलते रहें. इस पानी को सिंक में बहाएं.
समय-समय पर घर में नमक के पानी से पोंछा लगाएं ताकि यह घर से बुरी ऊर्जा को दूर कर दे.
बाथरूम के वास्तु दोष को ठीक करने के लिए किसी कटोरी में नमक लेकर, बाथरूम के किसी ऐसे कोने में रख दें, जहां
ये दिखाई न दे.
महीने में एक बार अपने घर की डस्टिंग और साफ-सफाई भी नमक के पानी से करें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी.
लाल कपड़े में थोड़ा सा नमक तिजोरी में बांधकर रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. कुछ दिनों में नमक को बदलते रहें.
दफ्तर में अपने पास एक छोटा डिब्बा नमक रखने से आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी.