इस दिशा में रखें सोने के जेवर, खूब आएगा पैसा
वास्तु के हिसाब से सोना बहुत ही शुभ धातु होता है. इसके अलावा ये आपको आर्थिक रूप से भी मजबूत दिखाता है. लेकिन जेवरों को रखने के लिए भी एक दिशा और कुछ नियम जूरूरी हैं. जानिए उसके बारे में
जिस रूम में लॉकर है वहां की दीवारों और फर्श को पीले रंग का रखें. पीला रंग भगवान कुबेर का प्रतिविधित्व करता है.
गोल्ड की ज्वेलरी को हमेशा रविवार, सोमवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन खरीदनी चाहिए.
जिस बॉक्स या तिजोरी में सोना रखा है उसे खिड़की के सामने ना रखें. लॉकर के ऊपर भी कोई समान ना रखें.
लोहे की तिजोरी में सोना रखते समय उसमें लकड़ी का टुकड़ा रख दें. इसके अलावा तिजोरी को दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए.
लॉकर रूम में आप फाउनटेन भी रख सकते हैं इससे घर में हमेशा पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी.
सोने के गहने हमेशा घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें. इस दिशा में जेवर रखने से धन-लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
लॉकर रूम में एक शीशा लगा होना चाहिए और वहां रोज घी का दीपक जलाना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.