विटिलिगो यानि सफेद दाग की समस्या किसी को भी हो सकती है.
इस बीमारी में शरीर के किसी हिस्से में रंग खत्म होने लगता है और वहां पर व्हाइट पैचेस उभर आते हैं.
लोगों में ये भ्रांतियां हैं कि मछली खाने के बाद दूध पीने से सफेद दाग की समस्या होती है.
हालांकि इसका सच्चाई से कुछ लेना देना नहीं है.
विटिलिगो एक ऑटो इम्यून सिंड्रोम है, जो भोजन से संबंधित नहीं है.
मछली और दूध मिलकर इस तरह की कोई समस्या पैदा नहीं करते हैं.
विटामिन डी की कमी के कारण विटिलिगो की परेशानी हो सकती है.
विटिलिगो शरीर के उन हिस्सों को प्रभावित करता है, जो सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आते हैं.