आचार्य बालकृष्ण से जानिए कैसे पा सकते हैं सफेद दाग से छुटकारा

विटिलिगो यानि सफेद दाग किसी को भी हो सकते हैं. आपके आसपास बहुत से लोग होंगे जो इस समस्या से परेशान होंगे.

विटिलिगो में बॉडी के किसी खास हिस्से का पिगमेंटेशन खत्म होने लगता है और वहां पर व्हाइट पैचेस उभर आते हैं.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं, आचार्य बालकृष्ण द्वारा दिए गए कुछ उपाय जो आपको सफेद दाग से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे.

सफेद दाग से छुटकारा पाने के लिए बावची को पीसकर उसमें अदरक का रस और गेरू मिलाकर लगाएं.

सफेद दाग से छुटकारा पाने के लिए आप  बावची, गेरू और पंवाड के बीजों का मिश्रण भी लगा सकते हैं. 

इस पेस्ट को बनाने के लिए आपको 20 ग्राम गेरू और 25 ग्राम पंवाड के बीज चाहिए.

सरसों का तेल और हल्दी का पेस्ट भी हमें सफेद दाग से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक सफेद दाग से परेशान लोगों को साबुन और डिटर्जेंट के इस्तेमाल से बचना चाहिए.