(Photos Credit: Unsplash/AI)
हम सभी बेदाग सुंदर चेहरा पाने की चाह रखते हैं. लेकिन कई बार मस्से हमें निराश कर देते हैं.
चेहरे पर मस्से होना आम बात होती है. ये शरीर के किसी भी अंग में उग सकते है.
मस्सों को हटाने के लिए लोग लेजर थैरपी भी कराते हैं. लेकिन कई लोगों के लिए ये लेजर थैरपी कराना बजट में नहीं आ पाता.
तो चलिए आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताते हैं जिनसे आपको मस्सों से छुटकारा मिल जाएगा.
लहसुन की कलियों को मस्से पर लगाएं और 4 से 5 घंटे के लिए बैंडेज बांध लें. ऐसा ही लगातार तीन से चार दिन करें.
कैस्टर ऑयल में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. जो स्किन से मस्से, दाद और रूखेपन को दूर करने में मदद कर सकते हैं.
अनानास ब्रोमेलैन से भरपूर होता है, जो प्रोटीन-पाचन एंजाइमों का मिश्रण है. मस्से को हर रोज अनानास के रस लगाने से इससे निजात मिल सकता है.
एप्पल साइडर विनेगर को दो घंटे के लिए मस्से पर लगाएं. दो हफ्तों में आपको इससे छुटकारा मिल जाएगा.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.