क्या RO का निकला पानी पेड़-पौधों में डाल सकते हैं?

(Photos: Unsplash/Pexels)

आजकल बहुत से घरों में आरओ का इस्तेमाल किया जाता है. आरओ खारे और हार्ड पानी को पीने लायक बनाता है. साथ में गंदे पानी को प्यूरिफाई भी करता है. 

आरओ एक तरफ साफ पानी को रखता है और दूसरी तरफ गंदे पानी को रखता है.

प्यूरिफाइड पानी का लोग इस्तेमाल करते है, लेकिन जो  गंदा पानी आरओ से निकलता है, उसका इस्तेमाल भी कई जगहों पर किया जाता है.

बता दें कि बहुत से लोग आरओ से निकले पानी को पेड़ों में डालने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आरओ का पानी पेड़-पौधों में डालना सही है?

आपको बता दें कि आरओ से निकला वेस्ट पानी पेड़ों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है.

आरओ से निकले पानी को पेड़-पौधों में डालने से पेड़ों की उम्र लंबी हो जाती है.

दरअसल, जब आरओ पानी को प्युरिफाइ करता है, तो बहुत सारे पोषक तत्व भी पानी से बाहर कर देता है.

ऐसे में आरओ से निकले वेस्ट वॉटर में कई ऐसे पोषक त्तव होते हैं, जो पेड़-पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

आरओ के वेस्ट पानी में कई मिनरल्स,पोटेशियम,फास्फोरस,नाइट्रोजन,मैग्निशियम और कैल्शियम होते हैं. ऐसे में आरओ के वेस्ट वॉटर को पेड़ों में डालना फायदेमंद होता है.