(Phtotos credit: Unsplash/Social Media)
आजकल ज्यादातर घरों में गीजर का इस्तेमाल होता है. खासकर सर्दियों के समय में.
लेकिन क्या आपको पता है गीजर के जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी हैं.
कई बार हम गीजर ऑन करके भूल जाते है, जिससे कोई अनहोनी हो सकती है. तो चलिए आज जानते हैं गीजर के इस्तेमाल से पहले बरतने वाली सावधानियां.
अगर आप नहाते समय गीजर ऑन रखते हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि इसका सीधा असर प्रेशर बॉयलर पर पड़ता है. अगर प्रेशर बढ़ने से इसके फटने की संभावना बढ़ जाती है.
ध्यान रहे कि गीजर को बार-बार ऑन-ऑफ न करें. इससे आपका गीजर जल सकता है.
कभी भी गीजर को गीले हाथों से न छुएं. इससे करंट लग सकता है.
बाथरूम में गीजर लगवाते वक्त एग्जॉस्ट फैन जरूर लगावाएं, ताकी इससे जो भी गैस निकले वो बाथरूम में जमा न हो पाए.
अगर आप तेज गर्म पानी से नहाते हैं, तो ये आपकी नस, स्किन, बाल के साथ जोड़ों को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
अगर आप कोई गीजर खरीद रहे हैं, तो गीजर खरीदते समय ISI मार्क जरूर देखें.