करियर में रोड़ा बनने वाली आदतों से बचने के तरीके

किसी शख्स से समस्या है तो गुस्सा या शिकायत करने से बचें

सीधे बात करके समस्या का हल निकालने की कोशिश करें

अगर बात नहीं करना चाहते हैं तो लिखकर अपनी समस्या बताएं

किसी भी काम को जल्दबाजी में करने से बचें

कोई भी काम करने से पहले ये जरूर सोचें कि पिछली बार ऐसा करने से आपको क्या नुकसान हुआ था

किसी भी गलती के लिए फौरन दूसरों पर आरोप लगाने से बचें

गलती किसी की भी हो, मिलकर उसको सुधारने पर फोकस करना चाहिए

परफेक्शन के लिए कोई मौका मिलता है तो उसे गंवाने से बचना चाहिए

अपने बॉस के साथ मिलकर चेक पॉइंट्स एड करें या छोटे प्रयोग भी कर सकते हैं