सभी चाहते हैं कि उनके घर में हमेशा खुशहाली रहे.
हमारी कई गलतियों की वजह से घर से खुशहाली चली जाती है.
घर का मुख्य द्वार खुशी से लेकर घर के हर इंसान की सेहत पर असर डालता है. कई बार ये आपकी तकदीर भी बदल सकता है.
घर का मुख्य द्वार, रसोई और पूजा घर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं.
घर के हमेशा खुशहाली रहे इसके लिए कई उपाय कर सकते हैं.
घर के मुख्य द्वार को शुभ बनाए रखने के लिए उसपर कलश लगा सकते हैं.
घर के मुख्य द्वार पर कलश लगाने से घर में संपन्नता आती है.
इसके अलावा, घर के बाहर स्वस्तिक बनाना चाहिए. इससे हर काम अच्छा होता है.
घर के दरवाजे पर भगवान गणेश का चित्र लगा सकते हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि और रिद्धी-सिद्धि रहती है.