टैप तो नहीं किया जा रहा आपका फोन, ऐसे जानें

कई बार दोस्त हमसे शिकायत करते हैं कि हमारा फोन हमेशा बिजी आता है. 

आजकल कई लोग इसकी शिकायत करते नजर आ रहे हैं. 

आमतौर पर ऐसा अक्सर मोबाइल नेटवर्क में परेशानी की वजह से होता है. 

लेकिन कई बार इसका कारण आपका मोबाइल नंबर दूसरे नंबर पर रीडायरेक्ट करना भी हो सकता है. 

ऐसे में आप कई तरीके से पता कर सकते हैं कि कहीं आपका फोन टैप तो नहीं हो रहा है.  

आपको फोन पर बात करते हुए बैकग्राउंड में कुछ अजीब आवाजें सुनाई दे सकती हैं. 

आपके फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म हो सकती है. 

आपको फोन को शटडाउन करने में परेशानी हो सकती है. 

आपको अनजान नंबरों से मैसेज मिल सकते हैं. इन मैसेज में अजीब-अजीब अल्फाबेट या नंबर लिखे हो सकते हैं. 

आपका जितना बिल नॉर्मल आता है उससे कई ज्यादा फोन का बिल आ सकता है. 

इसके अलावा आप मोबाइल में *#*#4636#*#* कोड डायल करके भी पता कर सकते हैं.