weight loss3ITG 1732528459225

पिज्जा-आइसक्रीम खाकर भी कम किया 12 किलो वजन, जानिए कैसे

gnttv com logo

(Photos Credit: Instagram/@yourfitnesshommie)

cropped sweets

वजन घटाने के लिए अक्सर लोग चावल, मीठा, पिज्जा, आइसक्रीम आदि चीजें खाना छोड़ देते हैं.

weight loss2ITG 1732528461304

लेकिन आप यकीन नहीं करेंगे कि ध्रुव तायल नाम के एक फिटनेस ट्रेनर ने सब कुछ खाते हुए भी महज 50 दिनों में करीब 12 किलो वजन कम किया.

weight loss4ITG 1732528457271

ध्रुव ने वजन घटाने वाले अपने डाइट का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें जिसमें चावल, रोटी, भज्जी, चपाती, दूध, दही, पनीर, पालक, खीरा, पत्तागोभी, तले हुए चावल और आलू सब कुछ है.

weight loss5ITG 1732528455244

ध्रुव का कहना हैं, कि वजन कम करने के लिए मैंने हर तरह का खाना खाया.  मैंने चावल, रोटी और सब्जी से लेकर आइसक्रीम, पिज्जा और मट्ठा प्रोटीन तक सब कुछ खाया.

उनका कहना हैं कि वजन कम करने के लिए अपने पसंदीदा खाना छोड़ने की जरूरत नहीं है. 

ध्रुव का कहना हैं, कि मैंने 'बैलेंस और कंसिसटेंसी बनाए रखी' जो वजन कम करने के लिए बेहद जरूरी है.

ध्रुव ने अपनी डाइट में फल शामिल किए. फल शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों और फाइबर की मात्रा को पूरा करता है. इससे भूख कम लगता है, इम्युनिटी बढ़ता है और साथ ही यह वजन कंट्रोट करने में मदद करता है.

एक्सपर्ट का कहना है कि अपने भोजन में अधिक मात्रा में सब्जियां और फाइबर शामिल करना कैलोरी कम करने का एक आसान तरीका है.

सब्जियों में फाइबर ज्यादा होता और कम से कम कैलोरी होती है और साथ ही, सब्जी ज्यादा खाने से लंबे समय तक आपका पेट भरा हुआ महसूस होता है.