WhatsApp Image 2024 10 17 at 130403 05d15592

वजन घटाने के लिए गुड़ ज्यादा फायदेमंद या शहद?

gnttv com logo

(Photos: Unsplash/AI)

WhatsApp Image 2024 10 17 at 130408 95e802f9

जो लोग वेट लॉस करना चाहता हैं, वो सबसे पहले अपनी डाइट में से शुगर कम कर देते हैं.

WhatsApp Image 2024 10 17 at 130409 256aecf0

सफेद चीनी शरीर के लिए स्लो प्वाइजन का काम करती है और न सिर्फ वजन बढ़ाती है, बल्कि डायबिटीज,हार्ट प्रॉब्लम और कई हेल्थ रिलेटेड समस्याओं को जन्म दे सकती है.

WhatsApp Image 2024 10 17 at 130407 0f5116dd

ऐसे में लोग चीनी के अल्टरनेटिव में शहद पर स्विच करते हैं या गुड़ खाते हैं. लेकिन शहद और गुड़ दोनों में से कौन सा ज्यादा हेल्दी होता है और वेट लॉस में मदद कर सकता है ?

गुड़ कच्ची चीनी का ही रूप है, जिसे गन्ने या ताड़ के रस से बनाया जाता है.इसमें आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, कैल्शियम जैसे गुण पाए जाते हैं. चीनी की तुलना में यह हेल्दी ऑप्शन है

शहद में गुड़ की तुलना में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है.ये एक नेचुरल स्वीटनर है इसमें विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं.

शहद में फ्लेवोनोइड और फेनोलिक सहित ऐसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सूजन से छूटकारा पाने में मदद करते  हैं.

शहद में कैलोरी की मात्रा कम होती है. इसका इस्तेमाल आप ओट्स, दही, स्मूदी जैसे फूड आइटम में कर सकते हैं.

गुड़ में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है, लेकिन इसका इस्तेमाल आप मिठाइयों, दूध, दलिया आदि चीजों में कर सकते हैं.

शहद और गुड़ दोनों ही ब्लड़ और शुगर के स्तर को बढ़ाते हैं, शहद विटामिन बी, विटामिन सी और पोटैशियम से भरपूर होता है.

गुड़  मैग्नीशियम, कॉपर और आयरन भरपूर होता हैं. इसलिए शहद का सेवन करना गुड़ से अधिक फायदेमंद है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.