सर्दियों में भी मिनटों में सूख जाएंगे गीले कपड़े, अपनाएं 3 जबरदस्त ट्रिक्स 

सर्दियों में गीले कपड़ों का न सुखना आम बात हैं और अगर धूप भी न निकले तो कपड़ों को सुखाना मुश्किल हो जाता है.

धूप के अलावा भी कई ऐसे तरीके है जिनको अपनाकर आप तुरंत कपड़ों को सूखा सकते हैं.

रूम हीटर का इस्तेमाल भी कपड़े सुखाने के लिए किया जा सकता है.

एक जगह सारे कपड़ों को फैला दो और फिर रूम हीटर को जालू कर दो. रूम हीटर की गर्मी से कपड़े जल्दी सूख जाते हैं.

सर्दियों में तौलिया भी बड़ा काम का है. एक तौलिया पर कपड़ों को बिछा दो और उसके ऊपर दूसरा तौलिया डाल दें फिर उसके ऊपर से प्रेस कर दें.

गीले बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी कपड़ों को सुखाने के लिए किया जा सकता हैं.

रूम में भी कपड़ों को फैलाकर पंखा चला दें, इससे भी कपड़े आसानी से सूख जाते हैं. 

कपड़ों को एक्सट्रा स्पिन लगाकर मशीन में सूखा सकते हैं. ताकि कपड़े जल्दी ड्राई हो सके.

अगर आपने किसी पार्टी में कोई ड्रेस या स्वेटर पहनी हो या कोई कपड़ा दो-तीन बार पहने जाने के बाद भी गंदा नहीं दिख रहा तो उन्हें पानी में धोने से बचें, ताकि कपड़े बेवजह खराब न हो.