खुश रहने के लिए अपनाएं ये 5 आदतें

खुश रहना कई समस्याओं का समाधान हो सकता है लेकिन कई बार हम चाहते हुए भी खुश नहीं रह पाते हैं.

जीवन में अगर आप भी हमेशा खुश रहना चाहते हैं तो आपको इन 5 बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए.

अगर आप अपने जीवन में इन बातों को अमल में लाएंगे तो यकीन मानिए कभी दुखी नहीं होंगे.

1.किसी से नफरत न करें दूसरों से नफरत करने में अपना समय बर्बाद न करें. दूसरों से ईष्या करने वाले लोग कभी खुश नहीं रहते हैं.

2.अपनी तुलना किसी से न करें जब हम अपनी तुलना उन लोगों से करते हैं जिनके पास हमसे ज्यादा है तो दुखी होते हैं.

3. कल की चिंता न करें श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार बीते कल और आने वाले कल की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि जो होना है वो होकर रहेगा.

4. किसी से कोई उम्मीद न रखें. अक्सर दूसरों से उम्मीद रखना हमें दुखी करता है.

5. अपनी परेशानियों की शिकायत न करें हम अपनी परेशानियों की जड़ खुद होते हैं इसलिए कभी किसी और से इसकी शिकायत न करें.