ऐसे पता करें पति का किसी दूसरी औरत से चल रहा है चक्कर

धोखा किसी भी रिश्ते की नींव को हिलाकर रख देता है.  किसी भी रिश्ते के लिए इससे दर्दनाक शायद ही और कुछ हो.

ऐसे में अगर आपको लगे कि आपके पार्टनर का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है, तो आप उसका पता लगाने में लग जाते हो.

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं. जिससे आप ये पता लगा सकते हैं कि कही आपका पार्टनर आपको धोखा तो नहीं दे रहा.

अगर आपके पार्टनर के व्यवहार में अचानक बदलाव नजर आने लगे, जैसे ज्यादा गुस्सा, चिड़चिड़ापन या जरूरत से ज्यादा उदास होना तो हो सकता है कि कुछ गलत है.

अगर आपका पार्टनर अचानक आपके साथ कम समय बिताने की कोशिश कर रहा है या हमेशा बिजी रहता है, तो ये भी धोखा देने का एक संकेत हो सकता है.

अगर आपका पार्टनर बात-बात पर आपसे गुस्सा हो रहा है या डिफेंसिव हो जाता है. तो ये एक संकेत हो सकता है कि वह कुछ छिपा रहा है.

अगर आपका पति आपसे किसी भी चीज को लेकर बात करना जरूरी नहीं समझता है तो समझ जाइए उसकी इस रिश्ते में खास दिलचस्पी नहीं है.

अगर आपका हसबैंड खुद ही सेक्स लाइफ को खत्म करने की कोशिश करता है, तो जाहिर है कि अब उन्हें आपसे प्यार नहीं रह गया है.