बियर बेहतर है या वाइन? 

अगर आप अल्कोहल के शौकीन हैं, और हर दिन कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो बियर और वाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.

बीयर के एक पाइंट (लगभग 568 मिली लीटर) और वाइन के एक मिडियम ग्लास (175 मिली लीटर) में अल्कोहल की मात्रा एकसमान होती है.

वाइन के ग्लास का नशा बीयर के पाइंट के मुकाबले ज्यादा तेजी से चढ़ता है.

बियर और वाइन से होने वाला हैंगओवर एक जैसा ही होता है क्योंकि दोनों में ही अल्कोहल की मात्रा लगभग समान होती है.

हालांकि वाइन की तुलना में बियर में कुछ तो ऐसा है, जिसकी वजह से यह पानी और चाय-कॉफी के बाद दुनिया की सबसे लोकप्रिय ड्रिंक है. 

वाइन का रोजाना एक ग्लास शरीर को तरोताजा रखने में मददगार होता है.

आप अपनी पसंद के हिसाब से बियर या वाइन का चुनाव कर सकते हैं.