pexels pho 1732620423

मरने से पहले क्या दिखता है ?

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash)

pexels pho 1732620423 1

व्यक्ति के जन्म के साथ ही उसकी मौत भी तय हो जाती है. लेकिन मौत किस पल और किस वजह से होगी ये किसी को भी पता नहीं रहता.

pexels pho 1732620427

दुनियाभर में कई बातें मौत को लेकर प्रचलित हैं. कहा जाता है कि इंसान जब मौत के करीब होता है तो उसे कुछ संकेत मिलते हैं.

pexels pho 1732620398

तो आइए जानते है इन्हीं संकेतों में से एक व्यक्ति को मरने के पहले क्या दिखता है उसके बारे में.

कई पंडितों के मुताबिक मरने के पहले कई तरह के विजन  और परछाइयां दिखती हैं.

ऐसा भी कहा जाता है कि जिनकी मौत करीब होती है उन्हें कमरे के कोनों में परछाइयां दिखने लगती हैं.

गरूड़ पुराण के मुताबिक, व्यक्ति को साथ बैठा हुआ व्यक्ति भी यमदूत नजर आने लगता हैं. इसे देखकर वो  डर जाते हैं.

कहा जाता है कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु नजदीक आती है तो उसे अपने आस-पास कई सायों के होने का अहसास होता है.

कई बार तो परछाइयों में मौत के करीब व्यक्ति को अपने परिजनों का आभास भी होता है.

जिस व्यक्ति की मौत करीब होता है उसे कई बार अपने सबसे करीबी मृत व्यक्ति की परछाई भी दिखती है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.