प्यार में क्या-क्या कर जाती हैं महिलाएं

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

जब कोई महिला प्यार में पड़ती है तो वो अक्सर वो सब कुछ बन जाती है जो एक मर्द चाहता है.

महिलाएं अपने प्रेमियों की सबसे अच्छी दोस्त, सबसे बड़ी समर्थक और उसे प्रेरित करने वाली भी बन जाती हैं.

महिलाओं को पता है, कैसे अपने साथी को खुश करना है, कैसे उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है.

बुरे वक्त में हर कोई साथ छोड़ सकता है, लेकिन प्यार में पड़ी महिलाएं हमेशा अपने साथी के पीछे एक ढाल की तरह खड़ी रहती हैं.

महिलाएं अपने पसंदीदा मर्द की हर समस्या सुनने के लिए कभी भी तैयार रहती हैं. 

महिलाएं अपने पसंदीदा मर्द को बदलने की कोशिश नहीं करतीं वो जैसा रहता है उसे बिल्कुल वैसे ही अपना लेती हैं.

प्यार में पड़ी महिलाएं अपने प्रेमियों के लिए हर वो चीज करना चाहती हैं जो उसे एक कामयाब मर्द बनाए.

प्यार में पड़ी महिलाएं अपने प्रेमियों के लिए अच्छा काना बनाती हैं.

प्यार में पड़ी महिलाएं अपने प्रेमी का एक मां की तरह ख्याल भी रखती हैं.