सपने में पीछा किए जाने का मलतब

जब हम सो रहे होते हैं तो हमारे डर, चिंताएं और भावनाएं अक्सर सपनों का रूप ले लेती हैं.

कुछ ऐसे सपने हैं जिन्हें हम बार-बार देखते हैं, जैसे उड़ना, गिरना, दांत टूटना, परीक्षा देना...इन्ही में से एक सपना है पीछा किया जाना.

किसी अनजान व्यक्ति द्वारा पीछा किए जाने का सपना भयावह हो सकता है.

जब ये सपने बार-बार आने लगते हैं तो ये आपकी रातों की नींद भी खराब कर सकते हैं.

बार-बार पीछा किए जाने का सपना जीवन में चिंता और डर की उपस्थिति का संकेत है.

ऐसे सपने बार-बार देखने का मतलब है कि भविष्य में होने वाली किसी संभावना को सोच-सोच कर आप परेशान हैं.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में पीछा किया जाना ये बताता है कि आप अपने जीवन में बुरे दौर से गुजर रहे हैं.

यदि आप सपने में खुद को किसी का पीछा करते हुए पाते हैं, तो इसका मतलब आप उस व्यक्त‍ि का भविष्य खराब होने से बचा सकते हैं.

बार-बार एक ही तरह के आने वाले बुरे सपने कई बार नौकरी से संबंधित तनाव और दबाव से जुड़े हुए भी होते हैं.