घर के बाहर कौए का बोलना देता है ये संकेत

(Photos credit: Getty/AI)

कौआ एक ऐसा पक्षी है जिसका बोलना कभी शुभ तो कभी अशुभ माना जाता है.

शकुन शास्त्र में कौए को लेकर भी शगुन और अपशगुन के बारे में बताया गया है.

आइए जानते हैं, कौए का बोलना किस संकेत की तरफ इशारा करता है.

धार्मिक ग्रंथों में कौए को शनिदेव का वाहन माना जाता है. वहीं कुछ लोग इसे यम का दूत भी मानते हैं.

शकुन शास्त्र के मुताबिक घर से बाहर निकलते समय कौए का बोलना शुभ माना जाता है. 

सुबह-सुबह कौए का बोलना किसी मेहमान के आने का संकेत हो सकता है. 

कौए का बोलना अगर आप किसी यात्रा में जा रहे हैं तो उसमें सफलता का संकेत हो सकता है.

कौए का बोलना परिवार में समस्याओं का समाधान होने का भी संकेत हो सकता है.

शकुन शास्त्र के मुताबिक अगर किसी मंदिर में कौआ दिखाई दे तो ये शुभ संकेत माना जाता है.