(Photo Credit: Pixabay, Pexels, Unsplash and AI)
बहुत से लोगों के दांतों पर पीलापन झलकता है. दांतों का पीलापन आपकी शर्मिंदगी का कारण भी बन सकता है.
ऐसे में कई लोग दांतों का पीलापन दूर करने के लिए नमक और सरसों का तेल दांतों पर लगाते हैं.
दांतों में सरसों का तेल और नमक लगाने के अक्सर फायदे के बारे में बताया जा रहा है. लेकिन इसके नुकसान भी होते हैं.
आइए जानते हैं दांतों पर नमक और तेल क्यों नहीं लगाना चाहिए.
अगर आप रोजाना दांतों पर नमक और तेल लगाएंगे तो धीरे-धीरे यह दांतों की ऊपरी परत इनामेल को घिस देंगे जिससे ऊपरी परत ही गायब हो जाएगी और दांत खोखले होने लगेंगे.
इससे आपके मसूड़े में इंफ्लामेशन हो जाएगा. यानी कि आपके मसूड़ों में सूजन आ सकती है.
मेडिकल साइंस में नमक और सरसों के तेल को दांतों में लगाने की मनाही है.
आप गुनगुने पानी में नमक मिलाकर कुल्ला कर सकते हैं. ब्रश के बाद यह सबसे फायदेमंद नुस्खा है.