क्या होगा जब आप अंडरवियर पहनना छोड़ देंगे?

अंडरवियर पहनना उतना ही नियमित है जितना कि सांस लेना. किसी भी परिस्थिति में आप इसे पहनना नहीं भूलते हैं.

अंडरवियर पहनने के बाद एक तरह का आत्मविश्वास मन में आता है. कभी सोचा है अगर हम अंडरवियर पहनना बंद कर दें तो हमारी बॉडी में किस तरह के बदलाव होंगे.

जब आप अंडरवियर पहनना बंद कर देते हैं, तो आप यूटीआई या यीस्ट इंफेक्शन को फैलने से रोक सकते हैं. इसके साथ ही जलन की संभावना भी कम हो जाती है.

यदि आप रात में अंडरवियर पहनना बंद कर देते हैं, तो आपको रिलेक्स महसूस होता है.


जो लोग अंडरवियर नहीं पहनते हैं, उन्हें संक्रमण का कोई खतरा नहीं रहता है.

अगर आप अंडरवियर पहनना बंद कर देंगे तो प्राइवेट पार्ट की इरिटेशन कम हो सकती है.


अगर अंडरवियर पहनने से रैशेस हो रहे हैं, तो भी आप अंडर वियर न पहनें.



जब हम हर समय अंडरवियर पहने रहते हैं तो शरीर के निजी हिस्से में गर्मी और पसीना जमा होता है. इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है.