gf18363021 1719467526

इन कारणों से हो सकता है स्लीपवॉकिंग डिसऑर्डर

gnttv com logo
g6de184aed 1719467526

अक्सर फिल्मों में लोगों को सोते हुए चलते देखा जाता है. कई बार लगता है कि ऐसी कोई बीमारी नहीं होती होगी. 

g6a18e9069 1719467526

पर कई लोग स्लीपवॉकिंग डिसऑर्डर के शिकार होते हैं. आइए बताते हैं इसके पीछे के कारणों को.

Why you should not sleep more than 8 hours

नींद पर्याप्त रूप से पूरी ना होने के कारण भी स्लीपवॉकिंग डिसऑर्डर हो जाता है. इसलिए 7-8 घंटे की नींद जरूर लें.

Stress

जिन लोगों को तनाव की समस्या होती है. वह भी नींद में चलने के शिकार बन सकते हैं.

brainHealth-1352028095-770x553-1

शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से भी लोग इस बीमारी से ग्रस्त हो  सकते हैं.

woman-meditation-on-an-ocean-side-rock-royalty-free-image-1616630391_

स्लीपवॉकिंग डिसऑर्डर को दूर करने के लिए योग और मेडिटेशन का सहारा लिया जा सकता है.

sleeping

इसके अलावा अपने सोने और जागने का एक निश्चित समय तय करें. ताकी नींद पूरी हो सके.

इन दावों की पुष्टि gnttv.com नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.