लड़कियों की शादी करने की सही उम्र क्या है

(Photos Credit: Unsplash, getty)

शादी करना अपने आप में बड़ा फैसला होता है. 18-20 की उम्र तक आते आते लड़कियों की शादी की बाच चलने लगती है.

भारत के गांव कस्बों में तो 18 साल से पहले ही लड़कियों की शादी कर दी जाती है.

वहीं शहरों में लड़कियां देर से शादी करने का विकल्प चुन रही हैं.

लड़कियों के लिए शादी की सही उम्र क्या है ये हमेशा से विचार और विवाद का मसला रहा है.

भारत में लड़कियों की शादी की लीगल उम्र 18 साल है. 

शादी का उम्र से कोई लेना देना नहीं है. लड़कियां जब खुद को शादी के लिए तैयार पाएं तब ही शादी करें.

अगर आप 25 साल में खुद को शादी के लिए तैयार पाती हैं तो 25 में शादी कर लें.

अगर शुरुआत में करियर पर फोकस करना चाहती हैं तो अच्छी तरह सेटल होने के बाद ही शादी करें.