(Photo Credit: Unsplash
रोज खाना बनाने से कई बार टाइल्स इतनी गंदी हो जाती है कि इसकी सफाई मुश्किल हो जाती है.
अगर आप भी किचन के ऑयली और चिपचिपे टाइल्स से परेशान हैं, तो इन टिप्स की मदद से ये झट से साफ हो जाएंगे.
किचन की टाइल्स को साफ करने के लिए सिरके में पानी मिलाकर एक घोल तैयार कर लें.
इस घोल में नमक और बेकिंग सोडा मिलाकर टाइल्स की सफाई करें.
अगर टाइल्स पर गहरे दाग लगे हैं तो पानी में ब्लीच मिलाकर साफ करें.
बस इसे टाइल्स पर लगाकर थोड़ी देर छोड़ें, फिर अच्छे से पानी से धो लें.
आप टाइल्स को साफ करने के लिए नींबू और डिटरजेंट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप भी किचन की टाइल्स चमका सकती हैं.