क्या आप भी ड्राई डेटिंग पर जाना पसंद करते हैं?

वो दिन गए जब डेटिंग करने को रिलेशनशिप में रहना माना जाता था. अब इसके मायने बदल चुके हैं.

डेटिंग को लेकर लोगों की सोच और व्यवहार में बदलाव देखने को मिला है.

इन दिनों ड्राई डेटिंग खूब चर्चा में है. Gen-Zs के जमाने में लोग अपनी सेहत को तवज्जो दे रहे हैं, इसलिए ड्राई डेटिंग का चलन भी बढ़ रहा है.

ड्राई डेटिंग तब होती है जब लोग अपनी डेट पर एल्कोहल नहीं लेते हैं. यह खासकर कोविड के बाद शुरू हुआ है.


ड्राई डेटिंग में शराब के बिन सामने वाले व्यक्ति को जानने की कोशिश की जाती है.

हालांकि जो लोग शराब पीकर अपनी बातों को खुलकर कह पाते हैं उनके लिए ड्राई डेटिंग मुश्किल भरी हो सकती है.

लोग अब ऐसे लोगों के साथ डेट करना पसंद नहीं करते हैं जो दिनरात काम में बिजी रहते हैं.