(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
कुछ लोगों के होंठ के पास तिल होता है. ऐसे लोग सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार बहुत चालाक माने जाते हैं. साथ ही वो कामुक भी माने जाते हैं.
जिन लोगों के होठों के ऊपर तिल दिखाई दे, समझ लें कि वो लोग बहुत बातुनी हैं. ऐसे लोगों को दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित करने का गुर भी अच्छे से आता है.
जिन लोगों के माथे पर तिल होता है, ऐसे लोग इस मोल को अपने सौभाग्य की निशानी मान सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक ऐसे लोग काफी धनवान होते हैं.
नाक पर तिल या नाक के आसपास तिल वाले लोग सुख-संपत्ति के मालिक होते हैं. नाक के मध्य में तिल उत्साही और ऊर्जावान व्यक्तित्व का प्रतीक होता है. यह नेतृत्व क्षमता और महत्वाकांक्षा का भी संकेत देता है.
जिनके गाल पर तिल हो उनका भाग्य भी बुरी नजर से बचा रहता है. गालों पर तिल मिलनसार और सामाजिक व्यक्तित्व का प्रतीक होता है. यह सुखी और समृद्ध जीवन का भी संकेत देता है.
ठोड़ी पर तिल होना अच्छा माना जाता है. यह बुद्धिमान और विवेकशील व्यक्तित्व का प्रतीक होता है. यह सफलता और समृद्धि का भी संकेत देता है.
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक किसी लड़की के माथे के दाएं तरफ तिल है तो ऐसी लड़की साहसी और महत्वाकांक्षी व्यक्तित्व वाली होती है. माथे के बाएं तरफ तिल उनके कलात्मक और रचनात्मक होने का प्रतीक होता है.
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिन लड़कियों की भौंहों के बीच में तील होता है. वो विवेकशील, बुद्धिमान, धार्मिक और आध्यात्मिक होती हैं. आंखों के पास तिल आकर्षक व्यक्तित्व और प्रभावशाली संचार कौशल का प्रतीक है.
किसी लड़की के कानों पर तिल है तो आप समझ सकते हैं कि उसकी रूचि संगीत और रचनात्मक कार्यों में है. गर्दन के पीछे तिल होना शुभ माना जाता है. यह सौभाग्य समृद्धि, रचनात्मक सोच और कल्पनाशीलता का संकेत देता है.