क्‍या होता है रिलेशनशिप में रेड और ग्रीन फ्लैग का मतलब

रेड फ्लैग को अधिकतर खतरे का संकेत माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय में इन्हें रिलेशनशिप के खतरों को बताने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है.

रेड फ्लैग का मतलब हैं कि आप किसी गलत पार्टनर के साथ रिलेशनशिप हैं जो आपको अच्छे से ट्रीट नहीं करता है.

रेड फ्लैग दरअसल चेतावनी या संकेत है जो बताता है कि आपके रिश्‍ते में आगे चलकर चुनौतियां आ सकती हैं.  

उसी प्रकार रिलेशन में ग्रीन फ्लैग एक तरह का पॉजिटिव संकेत है जो बताता है कि आपका यह रिश्‍ता आगे चलकर और भी फल फूल सकता है.

कम्यूनिकेशन को खुशहाल रिश्तों की चाबी माना जाता है. जहां दो लोग एक-दूसरे की बातों को सुनने के लिए तैयार होते हैं, वहां मनमुटाव की संभावना कम होती है.

ऐसे में यदि आप और आपका बॉयफ्रेंड प्यार, मस्ती-मजाक से लेकर गंभीर और अजीब मुद्दों पर खुलकर बात करते है, तो यह आपके रिश्ते के लिए ग्रीन फ्लैग है.

यदि आपका पार्टनर अपने बिजी शेड्यूल में भी आपके लिए समय निकालता है, तो इसका मतलब है आप उसके लिए जरूरी हैं. जो एक अच्छे पार्टनर की निशानी भी है.