इस उम्र में महिलाएं लगती हैं सबसे सुंदर

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में खूबसूरती की परिभाषा अलग-अलग है. महिलाओं के लिए खूबसूरत दिखना काफी मायने रखता है.

गोरा-चिट्टा रंग, बड़ी-बड़ी आंखें, सुराही-सी गर्दन और छरहरी काया... ये सुंदरता की कुछ ऐसी अनिवार्य शर्तें हैं, जिन पर खरा उतरे बिना किसी लड़की को खूबसूरत कहा नहीं जाता.

जवानी से लेकर बुढ़ापे तक व्यक्ति अलग-अलग खूबसूरती को एक्सपीरियंस करता है.

कई लोगों को ये गलतफहमी होती है कि महिलाएं सबसे ज्यादा सुंदर किशोरावस्था में दिखती हैं लेकिन ये कितना सच है चलिए जानते हैं. 

दरअसल, एक रिसर्च में कई चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. ये रिसर्च नार्डकेम संस्था ने किया है. 

इसमें 16 हजार महिलाओं पर सर्वे किया गया. इसमें महिलाओं ने माना कि वे 23 से 27 की उम्र में सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं.

माना गया है कि 20 से 30 साल की उम्र की महिलाएं 18 से 19 साल की महिलाओं से कहीं ज्यादा आकर्षक होती हैं.

जब लड़कों से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने माना कि वे सबसे ज्यादा 33 वर्ष में खूबसूरत दिखते हैं.

सर्वे में 70 फीसदी लोगों का मानना था कि सुंदरता आत्मविश्वास का दूसरा नाम है.