ओबेरॉय होटल में एक रात का किराया कितना?

(Photo Credit: OberoiHotels.com)

ओबेरॉय होटल भारत के सबसे महंगे होटल्स में से एक है. यहां की लग्जरी दुनियाभर के होटल्स के लिए एक स्टैंडर्ड तैयार करती है. 

ओबेरॉय होटल की स्थापना मोहन सिंह ओबेरॉय ने 1934 में की थी. उस समय उन्होंने अपनी पत्नी के गहने गिरवी रखे थे.

सैाथ ही उन्होंने अपनी सारी संपत्ति गिरवी रखकर शिमला का क्लार्क्स होटल खरीदा था. 

मोहन ओबेरॉय का सफर यहीं से शुरू हुआ था. आज ओबेरॉय होटल्स भारत की दूसरी सबसे बड़ी होटल कंपनी है. 

मिस्र, इंडोनेशिया और सऊदी अरब सहित दुनियाभर में ओबेरॉय होटल्स फैले हुए हैं. 

अगर बात करें भारत की तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी एक आलीशान ओबेरॉय होटल मौजूद है. 

ओबेरॉय होटल में एक कमरे का किराया 33000 से शुरू होकर तीन लाख तक जाता है. 

ओबेरॉय होटल के डीलक्स रूम में एक रात का किराया 33,000 रुपए है. वहीं लग्जरी रूम का किराया 35000-36000 है. 

प्रीमियर रूम का किराया 40,000 जबकि प्रीमियर प्लस रूम का किराया 43 हज़ार है. ओबेरॉय स्वीट के लिए यह 75000 रुपए है.

डीलक्स स्वीट का एक रात का किराया 3.30 लाख जबकि लग्जरी स्वीट का किराया 3.80 लाख रुपए है.

ये दाम घटते-बढ़ते रहते हैं लेकिन ओबेरॉय होटल का दावा है कि सबसे सस्ते दाम उनकी वेबसाइट पर ही मिलेंगे.