माथे पर चूमने का क्या है असली मतलब, जानें
By: Shivanand Shaundik
किसी भी रिलेशनशिप में प्यार बहुत ही मायने रखता है. तभी जिंदगी बेहतर व खुशहाल तरीके से बीतती है. ऐसे में बहुत से पार्टनर अपने अंदर के प्यार को एक-दूसरे को किस करके जताते हैं.
वैसे तो हाथ और चेहरे पर किस करके पार्टनर अपने दिल का हाल बयां करते हैं. मगर बहुत से लोग माथे पर किस करके भी अपने प्यार का एहसास करवाते हैं.
कभी सोचा है कि पार्टनर द्वारा माथे पर किस करने का असल में क्या मतलब होता है. आज हम आपको पार्टनर द्वारा आपके फोरहेड करने का मतलब बताते हैं.
माथे पर किस को इंटिमेट रिश्ते की शुरूआत माना जाता है. इंटिमेट रिश्ता धीरे-धीरे और भी गहरा हो जाता है और इसे अपने प्यार का इजहार माना जा सकता है.
माथे पर किस को रिप्लेसमेंट भी समझा जा सकता है. ये लिप किस का रिप्लेसमेंट हो सकता है जब पार्टनर को लिप किस अवॉइड करना हो.
माथे पर किस करने का मतलब केयर से जोड़ा जाता है. इसे काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें बाकी की तरह लस्ट नहीं होती.
माथे पर किस अपनेपन का अहसास भी माना जाता है. माता-पिता, रिश्तेदार, दोस्त द्वारा माथे पर किस अपनापन दिखाता है.
जब आपका पार्टनर आपके माथे को चूम रहा है तो इसका मतलब है कि वह आपसे बहुत प्रेम करता है. ऐसा करके वह आपकी रूह को छूना चाहता है. वह आपको बताना चाहता है कि वह आपसे कितना प्यार करता है.