(Photo Credit: Pixabay)
शादी, जीवन का एक महत्वपूर्ण और खूबसूरत सफर है. शादी को खूबसूरती से निभाने के लिए सही समय पर शादी करना बेहद जरूरी है.
लेकिन कई लोगों को ये नहीं पता होता कि शादी करने की सही उम्र क्या है. चलिए आपको बताते हैं इस सवाल का जवाब.
दरअसल अलग-अलग समाजों में शादी की सही उम्र अलग-अलग मानी जाती है. लेकिन इसमें भी एक पेंच है.
शादी की सही उम्र वही होती है, जिसमें आप शादी को सफल बना सकें. और एक-दूसरे के साथ अच्छा समय भी बिता सकें.
आज के समय में कोई 20 की उम्र में शादी कर लेता है तो कोई 30-32 के बाद करता. कुछ लोग इसके भी बाद शादी करते हैं.
अमेरिका में की गई प्रोफेसर नॉर्वल ग्लेन की रिसर्च में पाया गया कि 22-25 साल की उम्र में की गई शादियां सबसे ज्यादा सफल रहीं.
रिसर्च के अनुसार यह उम्र अपने पार्टनर को समझने के लिए सबसे सही होती है.
कहा जाता है कि ऐसे कपल जो 22-25 की उम्र के बीच शादी कर लेते हैं, वे ज्यादा सफल और खुश शादीशुदा जिंदगी जीते हैं.
इस उम्र के जोड़ों में तलाक की दर भी औरों की तुलना में कम होती है.
हालांकि शादी दो दिलों का बंधन है इसलिए जब आप खुद को पूरी तरह से शादी के लिए तैयार पाएं तब ही शादी करें.