WhatsApp Image 2025 01 31 at 10112 PMITG 1738313120794

चावल खाने का सही समय क्या है?

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

WhatsApp Image 2025 01 31 at 10022 PMITG 1738313114801

चावल भारत में ज्यादातर घरों में खाया जाता है. लेकिन, आजकल फिटनेस के चलते कई लोग चावल की जगह दूसरे अनाज खाने लगे हैं.

WhatsApp Image 2025 01 31 at 10012 PM 1ITG 1738313110932

लोगों के दूसरे अनाजों पर शिफ्ट होने के बावजूद हमारे देश में चावल का खपत बहुत ज्यादा है.

WhatsApp Image 2025 01 31 at 10122 PMITG 1738313122854

बता दे कि चावल को सही समय और सही मात्रा में खाना बहुत जरूरी है, तभी ये हमारे शरीर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

WhatsApp Image 2025 01 31 at 125950 PMITG 1738313107968

आइए जानते हैं, किस समय चावल खाना आपके शरीर के लिए फायदेमंद हो सकता है.

pexels trista chen 198334 723198ITG 1738313102991

एक्सपर्टस के मुताबिक दोपहर का समय चावल खाने के लिए सबसे अच्छा होता है. 

pexels suzyhazelwood 1311771ITG 1738313105641

ब्लैक या ब्राउन चावल में मौजूद विटामिन-B  दिमाग के लिए फायदेमंद होते हैं.

चावल में कैलोरी कम होती है, जिससे ये वजन घटाने के लिए अच्छा होता है और इसे खाने से पेट भी भरा रहता है.

सफेद चावल ज्यादा खाया जाता है, लेकिन इसमें फाइबर और पोषक तत्व भूरे चावल के मुकाबले कम होते हैं.

सफेद चावल ज्यादा खाने से ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा हो सकता है, खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए.

ब्राउन और लाल चावल जिसमें फाइबर, विटामिन और मिनरल ज्यादा होते हैं, वो रोजमर्रा की डाइट के लिए बेहतर ऑप्शन हैं.