सावन का महीना शुरू हो चुका है. सावन आते ही हर तरफ हरियाली छा जाती है.
ये भोलेनाथ का पसंदीदा महीना है जिसमें भगवान शिव की पूजा-अराधना की जाती है.
भगवान शिव की सभी पसंदीदा चीजों का रंग हरा होता है इसलिए इस पवित्र महीने में लोग हरे कपड़े पहनते हैं.
इस महीने में महिलाएं भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हरी साड़ियां और हरी-हरी चूड़ियां पहनती हैं.
हिंदू धर्म में हरे रंग को शुभ चीजों से जोड़ा गया है. इसलिए विवाहित महिलाएं इस महीने में हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं.
ऐसा माना जाता है सावन में हरी चूड़ियां पहनने से भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होते हैं.
इस महीने में महिलाएं सौभाग्य और अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए सावन सोमवार का व्रत रखती हैं.
इस बार सावन दो महीने का है. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है.